जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चंडी चौपरा मैं जय मां चंडी यज्ञ समिति द्वारा विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक संपन्न हो रहा है. जिसमें आज कलश यात्रा मार्गदर्शक नरहरिदास जी ,अध्यक्षता यज्ञ आचार्य राजन, कृष्ण शास्त्री, कथा प्रवक्ता सुश्री देवी राज नंदिनी, श्री धाम वृंदावन के सानिध्य में संपन्न हुई. एवं मथुरा बिंद्राबन से पधारे सभी विद्युत जनों एवं क्षेत्रवासियों के साथ यज्ञ स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ हुई. जो ग्राम के पुराने कुए पर पहुंची जल लेने के बाद गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए गांव के हनुमान मंदिर ,जानकी रमण मंदिर , खेर माता मंदिर, भवानी माता मंदिर, पार्श्वनाथ सुपारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं सभी मंदिरों में श्रीफल चढ़ाया गया. यात्रा चंडी माता दरबार पहुंची जहां. पर सभी विद्युत जनों का फूल माला श्रीफल से यज्ञ समिति ने सम्मान किया. मीडिया प्रभारी सचिन मोदी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7:00 से 11:00 तक यज्ञ संपन्न होगा दोपहर 2:00 से 5:00 तक भागवत कथा एवं शाम 7:00 से रात 10:00 तक मथुरा बिंद्राबन से पधारे कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण भगवान की बाल लीला संपन्न होगी. कलश यात्रा में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, रुपेश सेन, दीवान विक्रम सिंह, रोड संग्राम सिंह, हाथी घाट हरदुआ, एवं पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला पुरुष कलश यात्रा में सम्मिलित हुए.