विधायक द्वारा अगर नहीं बन पाए खरंजा तो जिला महामंत्री करवाएंगे सड़क का निर्माण.
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां पर गांव मंगरोला मैं देवस्थान पर बाबा मोहन राम का जागरण किया गया जिसमें पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कुंवर पाल खड़क बंशी ने देर रात फीता काटकर जागरण का शुभारंभ किया जिसमें लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर विधायक द्वारा अगर खरंजा का निर्माण नहीं हो पाता है तो हम इसका निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा हम कर आएंगे अगर उनके द्वारा नहीं हुआ तो और कहां की अगर मुझे पार्टी से टिकट हुआ और मैं जीता तो यहां पर देवस्थान मटकी चार दिवारी हम कराएंगे जिसमें जागरण में पहुंचे कुंवर पाल खड़क बंशी ने माथा टेक आशीर्वाद लिया जिसमें शाम से लेकर सुबह तक बाबा मोहन राम का जागरण किया गया भगत उमेश द्वारा वहां पर जागरण कराया गया बाबा के दरबार जो जाता है वह खाली हाथ नहीं आता सभी ने जागरण सुना और माथा टेक आशीर्वाद इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू उर्फ सोमपाल सिंह मनु कुमार कुमार अनूप सिंह आदि लोग मौजूद रहे. संबोधन कुंवर पाल खड़क वंशी किसान मोर्चा जिला महामंत्री अमरोहा