ससुराल वाले समझौता कराने को दे रहे धमकी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
बरेली थाना देवरिया के गांव गिरधरपुर निवासी महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती पत्र दिया उन्होंने मांग की मुकदमा लिखा हुआ है पुलिस मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर रही है लगातार मुलजिम धमकियां दे रहे हैं. थाना बहेड़ी जिला बरेली में एफ आई आर दर्ज है मुल्जिमान जमशेद , दानेद , गजाला , सादका के खिलाफ दर्ज करायी थी । अब उपरोक्त सभी मुल्जिमान प्रार्थिनी पर नाजायज रूप से समझौते का दबाव बना रहे है । और कहते है कि अगर तूने समझौता नहीं किया तो तुझे हम तेरे पति से तलाक दिला देगें । तथा तेरे पिता सहित तेरी भी हत्या करवा देगे । उक्त विपक्षी मुल्जिमान शासन सत्ता में उनकी ऊंची पहुंच होने के कारण थाना बहेड़ी की पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है । इस कारण उक्त मुल्जिमानों के हौसले बुलन्द है। आये दिन मुल्जिमान प्रार्थिनी व परिवार को नाजायज धमकिया दे रहे है। प्रार्थिनी इस कारण परेशान है न्यायहित में उक्त मुल्जिमानों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की.