झाबुआ उत्सव मशाल यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 118

______
झाबुआ. आदिवासी समाज का भगोरिया पर्व के पूर्व, जिला प्रशासन द्वारा, झाबुआ उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया था, 10 मार्च को राजवाड़ा चौक से, उत्कृष्ट मैदान तक निकलने वाली मशाल यात्रा का, मुस्लिम समाज द्वारा, स्थानीय बाबेल चौराहे पर, भव्य स्वागत पुष्प हारो से किया गया. इस उपरांत प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता का भी स्वागत किया गया.
इस अवसर पर पार्षद साबिर फिटवेल, हनीफ लोधी, एडवोकेट हनीफ शेख, युसूफ बागवान, हाजी इशा शेख, पूर्व पार्षद जाकिर हुसैन, अब्दुल रहमान शेख, इरशाद अली, सई दू बाबा, सद्दाम अनवर अली शेख, सुफियान शेख, अब्दुल लतीफ, युसूफ शेख, इमरान जम जम द्वारा, बाबा उत्सव की मशाल यात्रा का, पुष्प हारो से स्वागत किया गया.

 

Share This Article
Leave a Comment