गांव और गरीबों के साथ अन्याय व नौकरशाही बर्दाश्त नही.
मैहर। गरीबी की कोई जाति नही होती बल्कि यह किसी व्यक्ति के लिए ऐसा अभिशाप है जिससे जिन्दगी के सभी सपने अधूरे रह जाते हैं।गरीबों के कल्याण के लिए प्रदेश में चल रही योजनाओ पर नौकरशाही भारी पड़ रही है।गांव गांव में गरीब उन योजनाओं का लाभ पाने से वंचित है।पी एम आवास योजना को तो नौकरशाहों ने कमाई का जरिया बना लिया है और हितग्राही चयन,पेंशन,खाद्यान्न तथा विकास की मुख्य धारा में गरीब और पात्र व्यक्ति दुर्भावना का शिकार हो रहा है जिससे उसका गुजर बसर तक प्रभावित है।विधानसभा के आखिरी छोर पर बसे ग्राम कोयलारी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास उरमलिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से एक जन सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
आपने आगे कहा कि जबाबदार लोग अपने कर्तव्य से भटककर सस्ती वाहवाही बटोरने में मशगूल हैं लेकिन जनप्रतिनिधि का सेहरा बंधने के बाद पलटकर कभी गांव और गरीबों की सुध नही ली।
बारी बारी से सैकड़ों ग्रामीणों ने की व्यथा सुनने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीबों के साथ भेदभाव और नौकरशाही बर्दाश्त नही की जाएगी साथ ही इस जन समस्या के समाधान हेतु ठोस कदम उठाया जाएगा।
उरमलिया ने कहा कि संबंधित विगत दिनों कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से अपेक्षा की थी कि गांव गांव शिविर लगाकर गरीबों की शिकायतों का मौके पर समाधान करे लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नही आने से समस्या बढ़ती ही जा रही है। अब तो जनांदोलन बन चुका गांव और गरीब का यह मुद्दा जबाबदारों के लिए कभी भी नाक की नकेल बन सकता है।
जन सभा को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य एवम् पूर्व जनपद सदस्य मुन्नालाल दाहिया तथा
मण्डल अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने भी संबोधित किया।
51 कलशों के साथ ग्रामीणों ने की आगवानी
कार्यक्रम स्थल पहुंचने के पूर्व ग्राम प्रवेश पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास उरमलिया का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर 51 कन्याओं ने कलश सजाए और युवाओं ने बैंड बाजे के साथ नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।लोगों का यह हुजूम कार्यक्रम स्थल तक गया और जनसभा में तब्दील हो गया।
ये रहे उपस्थित
ग्राम कोयलारी में संपन्न हुई इस जनसभा में मुख्य रूप से अरुण शुक्ला वरिष्ठ समाजसेवी भदनपुर, बृजेश तिवारी शिवाकांत गौतम तंत्रिकाचार्य, सचिन द्विवेदी,संजय दत्त शर्मा राधिका प्रसाद तिवारी संपत सिंह वरिष्ठ समाजसेवीमिठाई लाल जैसवाल, गबूचंद विश्वकर्मा, रामसुजान जायसवाल, रामधनी कोल पूर्व सरपंच, नरेश तिवारी, रामभगत जायसवाल, राजाराम विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल, धर्मपाल कोल, गणेश सेन, भूरा कोल ,संतोष कोल, अच्छेलाल प्रजापति, विश्वनाथ जायसवाल, परशुराम जायसवाल, दिनेश जायसवाल, सरोवर जायसवाल, चंद्रभान जायसवाल, रामकरण जायसवाल, एवं सुनील जायसवाल आदि उपस्थित रहे।