बदायूँ/ककराला
नगर के मुस्लिम डिग्री में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।सपा जिलाध्यक्ष प्रेम पाल सिंह ने बताया कि “बूथ जिताओ वोट बढ़ाओ” के नारे के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा।समाजवादी कार्यकर्ता संघर्ष करने वाले हैं इस बार उनको बूथ जिताने और वोट बढ़ाने की प्रमुख जिमेदारी दी गई है।
नगर के उसहैत ककराला मार्ग पर मुस्लिम खान के विशाल मैदान पर सपा के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी पूर्व विधायक और सपा से शेखुपुर सीट पर टिकिट के दावेदार माने जा रहे मुस्लिम खान को दी गई है।लगभग एक महीने से इस कार्यक्रम को लेकर की गईं तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया है।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुचने की संभावना जताई गई है।
प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक मुस्लिम खान ने बताया कि टिकिट की दावेदारी उन्होंने शेखुपुर सीट से की है।लेकिन टिकिट को लेकर पार्टी के हाईकमान का जो भी फैसला होगा उसको माना जायेगा।उनको पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है उसको पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।इस अवसर पर फैजान आज़ाद,शशांक यादव,राजीव राज गुप्ता,तनवीर हसन,फहीम उद्दीन, खालिद शेरवानी,अजमल खान,अफ़ज़ल खान,जावेद खान,भानु यादव,बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे