भौगोलिक केंद्र स्थान का पर्यटन में हो नाम तो बढ़ेगी पहचान-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

 

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले करौदी ग्राम में देश का केंद्र बिंदु हैं स्थान के विकास के लिए तकरीबन स्वतंत्रता के बाद से ही ही विकास की योजनाएं बनाई जा रही समाजसेवी राम मनोहर लोहिया ने 1956 में आदर्श गांव बनाने का सपना संजोया था उनकी इच्छा थी कि देश के केंद्र बिंदु में ऐसा गांव हो जिससे पूरे देश की पहचान हो
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के द्वारा केंद्र स्थान के आसपास की भूमि इकठ्ठी कर अंतर्राष्ट्रीय कृषिनगर बनाने की परिकल्पना की गई थी महर्षि महेश योगी संस्थान के द्वारा विश्व की सबसे ऊंची इमारत बनाने का भी प्रायोजन इसी स्थान पर था महर्षि महेश योगी जी ने विश्व में ज्ञान प्राप्ति के लिए सबसे उपयुक्त स्थान भारत के केंद्र स्थान को बताया था जिसे अपनाकर संस्थान के द्वारा पूर्व में वेदपाठी आश्रम सीबीएसई स्कूल बाद में विश्वविद्यालय का भी संचालन किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी सांसदों के माध्यम से ग्रामों को गोद लेकर विकास की योजना बनाई गई जिसको लेकर शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के द्वारा करौंदी ग्राम को गोद लेकर केंद्र स्थान में विकास के लिए योजना बनाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में पत्र व्यवहार भी किए गए भारत के भौगोलिक केंद्र स्थान का पर्यटन में नाम होने से स्थान की पहचान अलग हो सकती है गत दिवस कटनी में आयोजित भाजपा प्रदेश विस्तारीकरण संगठन कार्यक्रम में भारत के भौगोलिक केंद्र स्थान की तस्वीर प्रदर्शनी में लगाई गई थी इस हितांंद शर्मा जी के द्वारा वीडी शर्मा को अवगत कराया गया इतने महत्वपूर्ण स्थान में वर्तमान में विकास को लेकर कहीं ना कहीं शासन प्रशासन के द्वारा अनदेखी की जा रही है केंद्र स्थान की सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं है रात्रि में बिजली की व्यवस्था नहीं है और दिन में केंद्र स्थान के सामने विद्युत तारे झूल रही चौकीदार को 1 साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद मजदूरी नसीब नहीं हुई सूचना पटल पर केंद्र स्थान से संबंधित अंकित जानकारी भी देखरेख के अभाव में खराब हो चुकी है।

इनका कहना

अवि प्रसाद कलेक्टर कटनी केंद्र स्थान की समस्या के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है मैं स्वयं जल्द से जल्द केंद्र स्थान का निरीक्षण करूंगा और प्राथमिकता के साथ केंद्र स्थान का विकास करवाया जाएगा

Share This Article
Leave a Comment