तहसील आंवला विधानसभा 126 से निर्दलीय उम्मीदवार जी राज यादव को मिल रहा है भारी जनसमर्थन आज जब हमारे संवाददाता ने इस क्षेत्र का दौरा किया तो देखने में आया कि डॉक्टर जी राज की फुटबॉल पूरे विधानसभा के मैदान में कूद रही है और लोगों की जुबान पर है जी राज यादव उनके तूफानी दौरे से सत्ताधारी पार्टी के अलावा बाकी उम्मीदवारों में भी खलबली बची हुई है आने वाली 14 तारीख में देखते हैं फूल खिला यह हाथी या फिर साइकिल या पतंग कहीं ऐसा ना हो फुटबॉल लोगों का दिल जीत कर मैदान मार जाए.
निर्दलीय उम्मीदवार जी राज यादव को मिल रहा है भारी जनसमर्थन-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान
