धरातल से रोड गायब, सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने डकारे लाखो-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 154

धरातल से रोड गायब, सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने डकारे लाखो

जिम्मेदार अधिकारी मोन

शिकायत करने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही

खनियाधाना जनपद सी ई ओ व एस डी एम को दे चुके ग्रामीण शिकायती आवेदन

 

सचिब का कहना ए तो सब सिस्टम का खेल होता है कही भी कर लो शिकायत मेरा कोई कुछ नही कर सकता

एंकर- खनियाधाना जनपद कि ग्राम पंचायत रेवई में घटित हुए करोडों के घोटाले सरपंच सचिव के द्वारा इंजीनियर से सांठगांठ करके सरकार के खजाने से निकाल लिए करोडो, काम ढेले भर का नहीं किया खनियाधाना जनपद कि ग्राम पंचायत रेवई में ग्राम पंचायत लंबे समय से भ्रष्टाचार का आखाडा बनी हुई है यहां के विभागीय प्रमुखों ने सरपंच सचिव रोजगार सहायकों को अपने कमीशन के लालच में करोड़ों की राशि आहरण करा दी है शासन भले ही जिले की ग्राम पंचायतों को स्मार्ट ग्राम-स्मार्ट पंचायत बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि जारी कर रही हो, लेकिन इस राशि को सहायक यंत्री और इंजीनियर किस तरह अनुमति देकर किस प्रकार से
फर्जी टीएस ओर मूल्यांकन करके जमकर दुरुपयोग करा रहे है यह ग्राम पंचायतों में जाकर अंदाजा लगाया जा सकता है, पंचायत राज संचालनालय के निर्देशों के बाद भी ग्राम पंचायतों में फर्जी तरीके से राशि आहरण कराकर विकास कार्यों का सिलसिला जारी है नरेगा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क से मजरा उसरा तक कार्य की स्वीकृति लागत 14 लाख सात हजार जिसमें से 1373237 रुपए निकाले गए मजरा उसरा से खिरिया की ओर कार्यकी स्वीकृत लागत 14 लाख 28 हजार जिसमें से 1390038 रुपए निकाले गए है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खनियाधाना जनपद पंचायत के सी ई ओ व एस डी एम से भी की है पर अभी तक कोई कार्यवाही देखने को नही मिली वही जब ग्रामीणों ने सचिब से बात की तो सचिब का कहना है कि यह तो सब सिस्टम का काम होता है और कही भी शिकायत कर लो मेरा कोई कुछ नही करा सकता है अब देखना यह है कि उक्त राशि कैसे आहरित हुई और अगर राशि आहरित हुई तो धरातल पर कार्य क्यो नही हुआ फिलहाल में राशि आहरित होने के बात से अभी तक कोई रोड का निर्माण नही कराया गया इससे यह सचिब कि कही बात को सिद्ध करता है कि यह सब सिस्टम का काम है जिससे राशि तो आहरित हो गई और पूरी राशि को मिलीभगत करके दोनों रोडो की राशि हड़प ली।।

 

 

Share This Article
Leave a Comment