लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के महिला बाल विकास राहतगढ के परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति कराने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। जहां फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस ने की थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से परियोजना अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक हरिराम पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 37 बर्ष ग्राम पीपरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी की आंगनवाडी केन्द्र पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए परियाजना अधिकारी अनुराग दुबे द्वारा 50 हजार रुपये मांगे जा रहे है लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज परियोजना कार्यालय राहतगढ़ में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास राहतगढ़ अनुराग दुबे को 50 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में निरीक्षक अभिषेक वर्मा और अन्य पुलिसकर्मीयो ने ट्रेप सम्बन्धी कार्यवाई की है