राजस्व संग्रह अमीन की हार्ट अटैक से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 08 at 11.30.54 AM

अमीन संघ ने अधिकारियों के दबाव से अमीनो में बताया भय जताया रोष

बिधूना,औरैया। बिधूना तहसील में राजस्व संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत एक अमीन की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। अमीन संघ ने संबंधित अधिकारियों के दबाव से अमीनों में भय का वातावरण होना बताया है, और इस मामले को लेकर 8 जनवरी को अमीन संघ द्वारा बैठक करने का निर्णय लिया है। बिधूना तहसील में राजस्व संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत एवं कस्बे के मोहल्ला नवीन बस्ती निवासी सुनील कुमार पुत्र हरी प्रकाश की बीती रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी लवगीत कौर तहसीलदार जितेश वर्मा, उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिला अध्यक्ष अनूप बाजपेई, अजय कुमार, सिंह पदम नारायण तिवारी समेत अमीन संघ के पदाधिकारी व समस्त अमीन मृतक अमीन के आवास पर पहुंच गये। अमीन संघ के जिलाध्यक्ष समेत वहां मौजूद सभी अमीनों ने एक स्वर में एक नायब तहसीलदार के दुर्व्यवहार से अमीनो में भय व्याप्त होने की तहसीलदार जितेश वर्मा से शिकायत की। अमीन संघ के पदाधिकारियों के साथ अमीनों ने कहा कि वसूली समीक्षा के नाम पर अमीनो के साथ दुर्व्यवहार व उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे अमीन बेहद दुःखी हैं, और इसी सदमे के चलते अमीन सुनील की मौत हुई है। अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अनूप बाजपेई जिला मीडिया प्रभारी मोहन प्रताप सिंह राजावत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, कि अमीनो के हो रहे उत्पीड़न को लेकर 8 जनवरी 2023 को जिला कार्यकारिणी की एक आपात बैठक दोपहर 12 बजे ककोर में आयोजित की जाएगी। इसमें समस्त संग्रह अमीन व अनुसेवकों की भी उपस्थिति अनिवार्य होगी, और बैठक में अमीनो का उत्पीड़न रोके जाने के संबंध में आगामी रणनीति तय की जाएगी। तहसीलदार के समक्ष अमीनो ने अपना आक्रोश जताते हुए तहसीलदार से समस्या के निराकरण की भी मांग की वही तहसीलदार ने अमीनो को समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। उप जिलाधिकारी लवगीत कौर व तहसीलदार जितेश वर्मा के साथ अमीनो व राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा मृतक अमीन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई बाद में मृतक अमीन का अरिंद नदी तट पर स्थित शवदाह ग्रह पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अमीन के दो पुत्र व एक पुत्री है। उसकी पत्नी व बच्चों के साथ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Share This Article
Leave a Comment