गेहूं फसल का पंजीयन न होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं,पंजीयन करवाने 4 दिनों से भटक रहे किसान
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा क्षेत्र के किसान गेहूं की फसल का पंजीयन करवाने के लिए केंद्रों में भटक रहे हैं, सुबह से आकर शाम तक भूखे प्यासे किसान पंजीयन केंद्रों पर बैठे रहते हैं, जानकारी के अनुसार 4 दिनों से पोर्टल सर्वर में समस्या होने के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ीं है. एवं पंजीयन नहीं हो पा रहा है। दूरदराज से किसान पंजीयन केंद्र पर आकर सुबह से ही बैठ जाते हैं. और शाम को निराश होकर अपने घरों के लिए चले जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पोर्टल सर्वर की दिन प्रतिदिन समस्या बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एक दिन में दो से चार पंजीयन हो पाते हैं। किसान आस लगाकर बैठे रहते है कि कब मेरी बारी आएगी. शायद इसके बाद या फिर इसके बाद इसी आस में सुबह से शाम तक पंजीयन केंद्रों पर किसान भूखे प्यासे बैठे रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह एक केंद्र का मामला नहीं है. ढीमरखेड़ा क्षेत्र के सभी केंद्रों में सर्वर कमजोर होने के कारण अन्नदाता परेशान हो रहा है। पंजीयन करवाने आए किसानों में शिव सहाय शर्मा,किशोरी पटेल, विश्राम पटेल, आशा बाई, नारायण परौहा, दीपक पटेल, अन्य लोगों ने बताया कि, पंजीयन करवाने के लिए चार दिवस से पंजीयन केंद्र आ रहे हैं. लेकिन पंजीयन नहीं हो पा रहा है। आपको बता दें ढीमरखेड़ा समिति प्रबंधक संजय पाण्डे ने जानकारी दी है, की आपरेटर सुबह से पूरा दिन उपस्थित रहकर पंजीयन का कार्य कर रहे, किन्तु चार दिनों से कमजोर सर्वर के कारण पंजीयन में समस्या बनी हुई है।