भाजपा विधायक के विजय जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन ने नहीं किया रूट डायवर्ट घंटो जाम से जूजे लोग
नवाबगंज नवनियुक्त विधायक के जुलूस में लगा रहा घंटों जाम, भाजपा पदाधिकारियों ने पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी, नहीं करा पुलिस ने रूट डायवर्ज, घंटों यात्री फंसे रहे, जब आंचलिक खबर के संवाददाता से यात्रियों की बात हुई तो, उन्होंने कहा हमें दो-तीन घंटा नवाबगंज में जाम में फंसे हुए हो गए. जाने कब तक हम जाम में फंसे रहेंगे, किसी को बरेली जाना था, और किसी को पीलीभीत टनकपुर जाना था, वह लोग अपनी अपनी गाड़ियों से जाम में फंसे रहे. लेकिन उनके तरफ किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं देखा. ऐसे ही वह लोग जाम में फंसे रहे. जब पुलिस से बात हुई तो, पुलिस ने बात करने से इंकार कर दिया. लोग घंटो तक फंसे रहे. फिलहाल पहले भी जितने भी भाजपा प्रत्याशी थे, चाहे दलेलनगर समाजसेवी रमेश गंगवार या, भाजपा विधायक स्वर्गीय केशव सिंह के पुत्र विशाल गंगवार, भूपेंद्र गंगवार भारी तादाद में, सभी को देखा एक साथ साथ ही उन्होंने कहा, विजय जुलूस में बाबा के बुलडोजर ने मचाई, विजय जुलूस में धूमनरंग, नवाबगंज के ही भाजपा के लोगों में देखने को मिला भारी. उठाएं फूल और मालाओं के साथ किया, डॉक्टर एमपी आर्य का स्वागत गुलाल के साथ, निकला विधायक डा0 आर्य का विजय जुलूस,नवाबगंज । नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डा0 एम पी आर्य का विजय जुलूस, आज नगर में बड़ी ही धूमधाम से निकाला गया । रंग गुलाल व पटाखेबाजी के साथ निकले. इस विजय जुलूस में भाजपा नेताओं, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 एके गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, विशाल गंगवार, भुजेन्द्र गंगवार,डा0 मीनाक्षी गंगवार, नीरू सिंहसागर, श्याम रस्तोगी, सचिन रस्तोगी, राजीव गंगवार, अमित गंगवार, मनोज शर्मा, शशि कपूर , राजकुमार गुप्ता, कामेश पाण्डेय,विक्की गंगवार , सचिन गुप्ता व किसान नेता चन्द्र प्रकाश गंगवार ( पप्पू ) के साथ ही हजारो की संख्या में भाजपाई धूमते – झूमते चल रहे थे । इस विजय यात्रा में योगी बाबा का प्रतीकात्मक बुल्डोजर विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा । नवाबगंज में भाजपा के समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला. साथ ही लोगों ने भाजपा विधायक डॉक्टर एमपी आर्य को फूल माला पहनाकर, उनका स्वागत किया. बुलडोजर अपने-अपने लेकर योगी आदित्यनाथ जो बिल्डोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं, उनका नाम रोशन किया. विरोधियों के उड़े होश देख कर जुलूस और, डॉक्टर एमपी आर्य के समर्थकों में मिला देखने को खुशी का माहौल.