अग्नि दुर्घटना में बरौधा के लकडहाई गांव में मोहन लाल वर्मा ( साकेत ) की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई घटनास्थल पर पहुंचे – सांसद श्री गणेश सिंह-आंचलिक ख़बरें-संचिता मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 15 at 10.14.08 PM

आज सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने परिवार के सभी सदस्य जंगल चले गए थे घर में छोटे-छोटे बच्चे थे अचानक घर पर आग लगी एक दिन पहले घर में छोटे बेटे की शादी की विदाई हुई थी बहू भी घर पर थी। घर का सारा सामान एवं दहेज का सामान जो मिला था वह सब जलकर खाक हो गया बदन में जो कपड़े थे बस वही बचे हैं खाना बनाने के बर्तन एवं बिस्तर के कपड़े सब जल गए हैं 18 सदस्यों का यह परिवार था सूचना मिलते ही सांसद श्री गणेश सिंह वहां पहुंचे पीड़ित परिवार जनों से मिलकर दुर्घटना में हुए नुकसान का आकलन करने आरबीसी के तहत अधिकतम मदद शासन की तरफ से दिलाई जाए प्रशासन की तरफ से तहसीलदार 1क्विंटल आनाज तथा नगद राशि उपलब्ध कराई गई। सांसद श्री सिंह 11 हजार एवं सभी सदस्यों को पहनने के कपड़े देने की घोषणा की।WhatsApp Image 2022 05 15 at 10.14.07 PM
वन विभाग से बांस बल्ली एवं जनपद सीओ से प्रधानमंत्री आवास दिए जाने हेतु निर्देशित किया इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि सूचना प्राप्त होते ही आसपास के लोगों एवं प्रशासन ने जो मदद पहुचाई हैं उनको मैं धन्यवाद देता हूं एवं पुनः पीड़ित परिवार अपना सामान्य जीवन बनाने के लिए यथासंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिले में कई ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें संपत्ति के साथ-साथ दुखद मौते भी हुई है उन सभी के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

Share This Article
Leave a Comment