सफाई कर भूमि पर किया पौध रोपण-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 29 at 6.47.18 AM

 

पौध रोपण अभियान का शुभारंभ

चित्रकूट।मंदाकिनी सेवा समिति द्वारा बीते 37 दिनों ने प्राचीन शिवमंदिर पुलघाट में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को समिति के सैनिकों ने बड़ी तादात में कचरा हटाया। सफाई के बाद समिति के संस्थापक व सदस्यों ने आसपास की बंजर भूमि में पौध रोपण कर पौध रोपण अभियान की शुरूआत की।
समिति संस्थापक जुगनू ने बताया कि सफाई के दौरान निकले कचरे को निस्तारित करने के लिए नगर पालिका कर्मी फोन नहीं उठाते हैं, जिससे घाट पर कचरा बिखरा पड़ा है। पालिका की ओर से इस प्राचीन घाट पर एक भी सफाईकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। यदि पालिका जिम्मेदारी से समिति का सहयोग करे तो निश्चित ही इस घाट की सुंदर तस्वीर देखने को मिल सकती है। बताया कि समिति द्वारा घाट को आदर्श घाट के रूप में स्थापित करने की पहल में पौरोपण अभियान भी शुरू कर दिया गया है। घाट की वीरान और उजाड़ जगहों की सफाई कर फूलों के पौधे रोपे किए गए हैं। जल्द ही इस उजाड़ जगह को तुलसी वन के रूप में व्यवस्थित करने की योजना है। यहां जामुन, आम, श्रीफल, नीम के पौधे रोपे जाएंगे एवं चैहदी सुरक्षा बनाई जाएगी। घाट किनारे इस जगह पर पालिका द्वारा शहर का कचरा भी फेंका जाता था हालांकि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने के बाद फिलहाल रोक लगी है लेकिन पालिका से इस कचरे को सही निपटान के लिए अवगत कराए जाने के बाद भी सुनवाई नही हो रही है। शनिवार को रामधनी निषाद, राजकरण निषाद, घनश्याम सिंह, प्रमोद सिंह, लक्ष्मीनारायण, शिवकरण निषाद आदि ने श्रमदान किया।

Share This Article
Leave a Comment