3 मई को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के तत्वाधान में एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कार्यक्रम बाबा बाल कृष्ण शास्त्री एवं, संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी विप्र लोगों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त करते हुए, भगवान श्री परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा, समाज के विभिन्न प्रकार से समाज सेवा कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
स्काउट के क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त दीपेंद्र मोहन शुक्ला व, चिराग शुक्ला को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा माननीय रजनी तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में भक्त गणों ने, भगवान परशुराम जी के आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम का संचालन शिवमोहन शुक्ल एडवोकेट के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम तिवारी, जिला अध्यक्ष ऋतुराज त्रिपाठी, सत्येंद्र मिश्रा जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, जिला संयोजक रंजीत शुक्ला, मनोज पांडे, अंकुर मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, ध्रुव मिश्रा, शुभांशु तिवारी, योगेश मिश्रा मनोज शुक्ला पिहानी पत्रकार अमित अवस्थी पत्रकार आदित्य शुक्ला पत्रकार अबनीश अवस्थी पत्रकार सुधीर अवस्थी आदि अन्य समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।