मुखिया प्रत्याशी ने विकास को बनाया पंचायत चुनाव का मुद्दा-आंचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव

News Desk
By News Desk
1 Min Read

देवीपुर प्रखंड जितजोरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुभाष कुमार यादव ने पंचायत चुनाव का मुद्दा बनाया सड़क को लेकर उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से लेकर, आज तक हमारे पंचायत क्षेत्र में दो , तीन -गांव है । जेसे ग्राम -लोहारी एवं पहरीडीह है ।जहां आज तक रोड नहीं है, बरसात के दिनों में मोटरसाइकिल से आवाजाही गमन नहीं कर सकते हैं, वही बरसात के दिनों में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाते हैं, तो काफी दिक्कत होता है. उनको बाहर इलाज कराने के लिए ले जाने में अथवा बच्चों को पढ़ाई करने के लिए, काफी मकसद का सामना करना पड़ता है‌। साथ ही रही बिजली सड़क स्वास्थ्य इत्यादि का विकास करेंगे एवं, अन्य एनजीओ संस्था द्वारा पंचायत वासियों को बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का भी आश्वासन देते हुए मैदान में हैं, और आम जनता का दुख सुख में हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। और जनता हमें काफी मत से जिताने का भी आश्वासन दिया है. मुझे जनता से काफी प्यार मिला है।

Share This Article
Leave a Comment