जिला कटनी – खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद वी डी शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर से सौजन्य भेंट कर कटनी जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाए जाने की मांग की। सांसद श्री शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि कटनी जिले में कटनी नगर पालिक निगम है तथा रेलवे का बड़ा जक्शन भी है। साथ ही कटनी खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का बड़ा नगरीय क्षेत्र होने के साथ ही साथ देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी स्थित है।
इसके अलावा कटनी महाकौशल, बुन्देलखंड व बघेलखंड क्षेत्र का केन्द्र बिंदु भी है। इसलिए खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कटनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाना उपयुक्त होगा। इसके लिए यहां पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है। सांसद ने कहा कि कटनी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बन जाने से इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अंतर्राष्ट्रीय फलक पर उभर कर खेल की विभिन्न विधाओं में देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।