मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रुसल्ली के सरपंच घांसीराम अहिरवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को लेकर लिखित शिकायत करते हुए उपसरपंच लेखराज साहू द्वारा करीब 20,00000 रुपए की राशि गलत तरीके से निकाले जाने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल लेकर जो अभी उसी के पास ही है उसी पर आए ओटीपी के जरिए राशि निकाली गई है उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत पूर्व में भी जनपद क्षेत्र में की गई थी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए उन्हें कलेक्ट्रेट में आकर शिकायत करना पड़ी.
सरपंच ने उपसरपंच पर लगाया 20 लाख की राशि निकालने का आरोप-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़
