मुख्यमंत्री जी जबलपुर के बाद गोपीनाथ मुंडे के स्मृति समारोह में शामिल हुए-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 5

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के बाद, सीधे महाराष्ट्र गोपीनाथ मुंडे की स्मृति समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने बताया गोपीनाथ मुंडे और, प्रमोद महाजन का मेरा दिल से रिश्ता है. मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं आया, मैं श्रद्धा सुमन करने आया हूं. मध्यप्रदेश में बेटियों के पांव धोकर माथे पर लगा कर, इनका चरण वंदना कर, मैं यहां आया हूं. बेटा की गारंटी मैं नहीं ले सकता पर बेटी जब तक रहती है माता पिता की सेवा करती है. स्वर्गी गोपीनाथ मुंडे जी केंद्रीय मंत्री बने, पर इस तरह दूसरी दुनिया में चले जाएंगे. यह मैंने कभी कल्पना भी नहीं करी. उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा मैं कभी भूल नहीं सकता.

Share This Article
Leave a Comment