झाबुआ 21 अप्रैल को कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य, ग्राम पंचायत कलमोडा की व्यवस्था का जायजा लिया. एवं निर्देश दिए कि, ग्राम कलमोडा में शुद्ध पेयजल प्रत्येक घर में नल से प्रदान करे एवं, यह भी देखे की घरों में पानी के टोटी अनिवार्य रूप से लगी हो. पेयजल का दुरूपयोग न हो, व्यवस्था एकदम स्वच्छ हो ऐसी व्यवस्था की जाए।
इस दौरान तहसीलदार रामा सुनिल डावर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भूरसिंह रावत, सरपंच पति अमरसिंह मेडा उपस्थित थे।