कार ने घोड़ा बुग्गी को मारी टक्कर, घोड़ा और चालक बुरी तरह घायल-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
1 Min Read
logo

 

बदायूंं-ककराला रोड़ पर एक कार ने तांगा बुग्गी को टक्कर मार दी। जिससे घोड़ा और चालक बुरी तरह जख्मी हो गए। कस्बा ककराला के वार्ड संख्या सात निवासी इबनू (45) घोड़ा बुग्गी से थोक दुकानदारों के परचून और बांकी जरूरी सामान बदायूं से ककराला लाने का काम करता है। रोज की तरह बदायूं से काफी तादात में परचून का सामान बुग्गी पर लादकर ककराला लाते समय बदायूं की तरफ जा रही कार (DL12CS 0383) ने घोड़ा बुग्गी में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने घोड़ा बुग्गी सहित चालक को दूर तक घसीट कर रौंद दिया, जिसमें बुग्गी और सामान तहस नहस हो गया। साथ ही घोड़ा और चालक बुरी तरह घायल हो गया। जबरदस्त टक्कर से घोड़े का पैर और मुँह बुरी तरह चोटिल हो गया। घटना स्थल से गुजर रहे राहगीरों ने जैसे तैसे गंभीर घायल इबनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दुर्घटना के बाद कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
खबर लिखे जाने तक बुग्गी चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment