पन्ना में आदतन अपराधियों के अवैध निर्माण पर चल शिवराज मामा का बुल्डोजर, दो मकानों को तोड़ा,अभी 8 मकानों को तोड़ने की कार्यवाही जारी, पन्ना के गांधीग्राम में कई वर्षों से आपराधिक प्रवृत्ति का बहेलिया समूह कर रहा था निवास, होली की रात इसी समुदाय के तीन लोगों ने थी एक युवक की हत्या, हत्या के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल और उनके घरों को किया जमीदोज, पन्ना एसडीएम, तहसीलदार, पन्ना एसडीओपी,कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात.