नगरपालिका का सफाई व अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 08 at 9.03.33 PM

 

राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों चला बुलडोजर

चित्रकूट।नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को अभियान के 12वें दिन नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में इलाहाबाद रोड ईटा मंडी में अतिक्रमण हटाया गया और लंबे समय से जमा कचरे व नाली-नाले की सफाई की गई। इस दौरान लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना गया।
अभियान के दौरान नेशनल हाई-वे के दोनों तरफ बड़े-बड़े नालों में जमे कचरे की जेसीबी लगाकर सफाई कराई गई। मुहल्ला निवासी नवल किशोर तिवारी, जितेंद्र केसरवानी, श्रवण कुमार, पवन कुमार, नीलू तिवारी, भोले तिवारी, शशि मिश्रा, गौरव केशरवानी आदि लोगों ने बताया कि जबसे नाला बना है, इसकी साफ-सफाई नहीं हुई थी। जिस वजह से बरसात के समय नाले का पानी घरों के अंदर घुस जाता था और भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। कहा कि नाले की सफाई के बाद अब राहत मिलेगी। यह क्षेत्र पहले ग्राम पंचायत कर्वी माफी शोभा सिंह का पुरवा में आता था। सफाई न होने से नालियां जाम थी कई जगह तो नालियों का नामोनिशान ही मिट गया था, जिन्हें नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता द्वारा खुदाई कराकर जल निकासी कराई गई। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामअचल कुरील ने नाली दबाकर दुकान रखने वाले आक्रमणकारी दुकानदारों से स्वतः अतिक्रमण हटाने की अपील की तथा कहा कि यदि कोई दो दिन के अंदर सड़क पर किया हुआ अतिक्रमण नहीं हटाया, तो बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की होगी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, सफाई प्रभारी राजेंद्र राम, समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव, अभिषेक कुमार, अब्दुल अहमद, आमिर खान, विजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment