किसानों को हुआ 70 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान
अब तक 21 हजार से अधिक किसानों ने बेचा समर्थन मूल्य पर धान
जिला कटनी – जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य जारी है। अब तक जिले के 21 हजार 877 किसानों से 1 लाख 86 हजार 432 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। इसमें से 1 लाख 7 हजार 585 मेट्रिक टन धान का गोदामों में परिवहन भी हो चुका है और किसानों को 70 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर धान उपार्जन कार्य की समीक्षा की वजह से खरीदी केंद्रों में किसानों से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध है। किसानों को खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए केंद्रों की नियमित निगरानी का दायित्व राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है।
बहोरीबंद अव्वल
धन उपार्जन के मामले में जिले की सभी तहसीलों में बहोरीबंद तहसील के किसान अव्वल हैं। यहां अब तक 4 हजार 841 किसानों से 39 हजार 82 मेट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया गया है। जबकि दूसरे स्थान पर ढीमरखेड़ा तहसील है,यहां के 4 हजार 59 किसानों ने अब तक 31 हजार 277 मेट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर बिक्री की है।
इसके अलावा कटनी तहसील में अब तक 2 हजार 112 किसानों से 21 हजार 691 मेट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। जबकि बड़वारा तहसील के 2 हजार 971 किसानों से 22 हजार 596 मेट्रिक टन और बरही तहसील के 3 हजार 288 कृषकों से 28 हजार 480 मेट्रिक टन, रीठी तहसील के 2 हजार 153 किसानों से 18 हजार 865 मेट्रिक टन तथा विजयराघवगढ़ तहसील के 2 हजार 149 किसानों से 18 हजार 5 मेट्रिक टन एवं स्लीमनाबाद तहसील के 664 किसानों से 6 हजार 435 मेट्रिक टन धान खरीदी गई है।
जिले में इस साल 84 खरीदी केंद्रों के माध्यम से धान उपार्जन का कार्य हो रहा है। किसानों से 2 हजार 40 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। इस साल अब तक पिछले वर्ष की इसी समय की तुलना में 56 फीसदी खरीदी हो चुकी है। साथ ही 74 फ़ीसदी उपार्जित धान का गोदामों में भंडारण किया जा चुका है। किसानों से उपार्जित धान का अब तक 70 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है, शेष किसानों के भुगतान का कार्य जारी है।