शिक्षा विभाग से हेड मास्टर गोपी प्रसाद कोरी के सेवानिवृत होने पर धरमपुरा में किया गया विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन
फूल मालाएं पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर की गई उज्जवल भविष्य की कामनाएं
दमोह। दमोह शहर के धरमपुरा वार्ड के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक और जिला शिक्षा विभाग में के बासनी में पदस्थ हेड मास्टर साहब, श्री गोपी लाल कोरी जी ने अपने शासकीय सेवा के 39 वर्ष पूर्ण करने पर, धरमपुरा में श्री गोपी कुमार कोरी की सेवा निवृत्ति पर, विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हेड मास्टर गोपी कुमार कोरी की 62 वर्ष की आयु में, सेवा निवृत्ति पर सबसे पहले शिक्षा विभाग दमोह उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। और परिजनों के द्वारा बैंड बाजों की धुन पर, और फूल माला पहनाकर घर पर, जोरदार अगवानी की गई, इस दौरान देर शाम आसमान पर जोरदार आतिशबाज़ी की गई जो दर्शनीय रही.
उनके परिजनों की मौजूदगी में फूल मालाएं पहनते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर समिन्नति करते हुए अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान धरमपुरा में आयोजित सम्मान समारोह में दमोह बीआरसी पदम सिंह ठाकुर ने कहा कि श्री कोरी जी सहज और सरलता उनकी पहचान रही वह हमेशा ही सबको साथ लेकर चलते हैं। हम सभी बेहद खुश हैं श्री कोरी जी का सम्मान करके।
प्रोफेसर कमल कुमार ने बताया कि श्री कोरी जी ने 39 साल ऐसे सेवा कार्य किया पता ही नही चला कि कब यह समय गुजर गया। में शिक्षा जगत की और से श्री कोरी जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इस दौरान कवि मुरारी लाल कोरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री गोपी लाल जी ने शासकीय सेवा के साथ अपने परिवार को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया है जो उनके लिए उपलब्धि है। उन्होंने इस दौरान सबको एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन मोंटी रैकवार व आभार पटवारी सचिन कटारिया के द्वारा व्यक्त किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप गोपी लाल कोरी,पदम सिंह ठाकुर, मोंटी रैकवार,सचिन कटारिया,अमित कटारिया, रीतेश सोनी, गजेंद्र सोनी, राजेश अवस्थी,सामिक खान,लोकेश रोहिताश, उपासना कोरी, संतोष कोरी,वर्षा कटारिया के अलावा बड़ी संख्या में आमजन की मौजूदगी रही।