औरैया 20 दिसंबर 2022 – गेल इंडिया लिमिटेड एच.बी.जे. कंप्रेसर स्टेशन दिबियापुर में विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम को गेल इंडिया लिमिटेड के क्रय एवं संविदा विभाग एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के सहयोग से संपन्न कराया गया, जिसमें राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के नेशनल एस. सी. एस. टी हब ऑफिस इंचार्ज ए.के. श्रीवास्तव, डेवलपमेंट ऑफिसर मोहम्मद यासिर नौसाद अली, डी.आई.सी.सी.आई. प्रतिनिधि कुंवर शशांक और डिस्टिक इंडस्टरीज सेंटर महाप्रबंधक उत्कर्ष ने बतौर संयोजक हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एमएसएमई पंजीकृत और अपंजीकृत विक्रेताओं ने हिस्सा लिया जिसमें पंजीकरण के लाभ बताए गए एवं गेल में निविदाओं में हिस्सा लेने के लिए आवश्यक जानकारी को सरलता पूर्वक ढंग से बताया गया, जिससे निविदाओं में एमएसई पंजीकृत विक्रेताओं की भागीदारी को बढ़ावा मिल सके। गेल (क्रय एवं संविदा) की तरफ से वरिष्ठ अधिकारी सक्षम गुप्ता एवं प्रबंधक नईम बख्श ने संचालन एवं प्रबंधन का कार्यभार संभाला। इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी अजय सिंह शेखावत विभाग प्रमुख उप महाप्रबंधक (क्रय एवं संविदा) ने निभाई।
विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-सौरभ कुमार
