सिंगरौली निवास, महुआगाव समिति अन्तर्गत खाद्यान्न एमडीएम और साँझा चूल्हा का गेहूं. चावल.शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन नहीं आया. जिससे समूह संचालक ,कोटेदारों के यहां चक्कर लगाते रहते हैं किन्तु खाली हाथ वापस लौट जाते हैं बिक्रेता के द्वारा बताया जाता है कि अभी गल्ला नहीं आया है
आपको बता दे कि माह अगस्त से आज तक कोई खाद्यान्न एमडीएम और साँझा चूल्हा का मद क गल्ला नहीं गीरा हैं, ऐसे में बड़ा सवाल उठता है….? क्या जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही जो खाद्यय अधिकारी की लचर व्यवस्था से पाँच महीनों से नहीं गीरा खाद्यान्न य फिर लीड प्रभारी सरई समय पर खाद्यान्न उठाना नहीं चाहते बच्चों के पोषण आहार..?
लीड प्रभारी की लापरवाही या फिर जिला खाद्याय अधिकारी की. जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं हैं जो खाद्यान्न क उठाव समय सीमा में नहीं किया जा रहा है।
सरकार अपने योजनाओं के लिए एडी चोटी लगा रखीं है की हमारी हर योजनाएं का लाभ समय से सभी पात्र हितग्राहियों को मिले चाहे किसी भी योजनाओं से जुडे लोग हो.किंतु फिल्ड में ऐसा दिख नहीं रहा ।
अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि पूरा खाद्यान्न अभी नहीं गीरा है कुछ हितग्राहियों का आया है तो बाट रहा हूँ।