अनाधिकृत रूप से चक्का जाम करने पर पुलिस करेगी कार्यवाही
: मध्य प्रदेश के विदिशा के कुआंखेड़ी के पास कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया…. 12:45 बजे से 1:30 बजे तक किए गए चक्काजाम के दौरान प्रशासन की और से तहसीलदार सरोज अग्निवंशी मौके पर पहुंची… साथ ही सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे…. किसान 2020 के फसल बीमा की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा रहे थे… इस जाम के दौरान वहां से गुजर रहे एक अधिकारी के वाहन के सामने भी किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोककर आगे लेट गए… इस पूरे मामले में तहसीलदार सरोज अग्निवंशी का कहना है कि नियम विरुद्ध चक्का जाम किया जा रहा है…. आचार संहिता लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के चक्का जाम की अनुमति नहीं दी जा सकती… सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जाएगी और उन पर मामला दर्ज किया जाएगा… कुछ लोगों के नाम पहचान लिए गए हैं चक्का जाम कर रहे किसान और कांग्रेस नेता देवेंद्र राठौर का कहना है कि कई बार मांग करने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं दिया गया है.. जिससे नाराज होकर किसान चक्का जाम को मजबूर हुए हैं