आज दिनांक 04/12/2022 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सिरोंज नगर स्तरीय केडर मीटिंग रखी गई
जिसके मुख्य अतिथि माननीय जिया लाल अहिरवार प्रदेश प्रभारी बसपा मध्य प्रदेश
विशेष अतिथि माननीय गंगाराम वरिष्ठ नेता बसपा
विशेष अतिथि माननीय डॉ लखपत सिंह ठाकरेले जी पूर्व जिला प्रभारी बसपा
आयोजक नगर के अध्यक्ष भूरा लाल अहिरवार नेता वार्ड क्रमांक 11 सिरोंज से
जिसमें उपस्थित मोर सिंह नेता जी वरिष्ठ नेता जी मुकंदी लाल और लल्लू अहिरवार नेता जी नीरज जाटव जी और हेमराज अहिरवार दौलत राम राजू अहिरवार कानापुर संजीव अहिरवार दांगीपुर मोहन बाबू सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित रहे महिलाओं कि उपस्थिति अधिक दर्ज हुई महिलाओं ने शांतिपूर्वक अपना परिचय दिया और शांति पूर्वक कैडर में अपनी अपनी बात रखी और बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और 2023 में बसपा की सरकार बनाएंगे