करारिया थाना अंतर्गत ग्राम बमुरिया में गोली मारकर युवक की हत्या-आँचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 250

– दूसरे पक्ष में गंभीर रूप से घायल युवक को भोपाल किया रेफर
– रविवार को जिला अस्पताल में हुआ मृतक का पी एम एस पी भी मौके पर पहुंची

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के करारिया थाना अंतर्गत ग्राम बमुरिया में शनिवार की देर रात 9:30 बजे के लगभग परिवार के ही सदस्यों के बीच गाली गलौज को लेकर बढे विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई… जिससे उसकी मौत हो गई वहीं गोली मारने वाले शख्स के साथ गंभीर मारपीट की गई है… उसे पहले जिला अस्पताल और बाद में भोपाल रेफर कर दिया गया… पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बमुरिया में पंचायत चुनाव में फॉर्म भरने को लेकर एक ही परिवार के कुछ सदस्यों के बीच गाली गलौज हो रही थी…. बीच-बचाव करने पहुंचे 18 वर्षीय अनिरुद्ध दांगी के साथ चंद्र सिंह और महेंद्र दांगी द्वारा मारपीट की गई… उसी दौरान चंद्र द्वारा अवैध कट्टे से गोली चला दी गई जिससे अनिरुद्ध की मौके पर ही मौत हो गई उसके बाद दूसरे पक्ष के सदस्यों ने चंद्र के साथ भी गंभीर मारपीट कर दी घायल और मृतक को परिवार के सदस्य जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया…. रात में ही एसपी मोनिका शुक्ला भी जिला अस्पताल पहुंची सीएसपी विकास पांडे, करारिया थाना प्रभारी अनूप नामदेव आदि भी जिला अस्पताल पहुंच गए रविवार सुबह मृतक का पीएम कराया गया एसपी मोनिका शुक्ला ने इस मामले में विस्तार से जानकारी दी
.

Share This Article
Leave a Comment