ग्वालियर 29जनवरी l श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में बूथ विस्तारक अभियान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है l
आज भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर बूथ विस्तार कार्यक्रम के तहत मंडल उटीला के वार्ड 66 के ग्राम सौंसा मतदान केंद्र क्रमांक 203 बूथ विस्तारक योजना के पर पहुँच कर डिजिटल वेरिफिकेशन किया l इस अवसर पर मंडल विस्तारक विकास साहू, बूथ विस्तारक राज कुमार माहौर मंडल अध्यक्ष केशव गुर्जर, वरिष्ठ नेता श्री सुनील शर्मा, हाकिम सिंह यादव आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे l इस अवसर पर बूथ समिति का अध्यक्ष नकुल यादव को नियुक्त किया गया एवं बूथ समिति का गठन कर पन्ना प्रमुख बनाये गएl
आज भितरवार विधानसभा के चिनौर मंडल के ग्राम पचौरा व ईटमा के बूथ क्रमांक 183,184, 204, 205 पर पूर्व मंत्री भाजपा महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने बूथ समिति का पंजीयन कार्य कर बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति का मार्गदर्शन किया l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश शिवहरे जी पूर्व जिला अध्यक्ष बज्जर सिंह गुर्जर, सूर्यभान सिंह पवैया, पूर्व मंडी अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह रावत, सीके शर्मा, अंगद सिंह रावत, बेताल कुशवाह, योगेंद्र कुशवाह,हेमंत रावत, सुरेश रविंद्र सिंह, विस्तारक लाखन सिंह राणा, विस्तारक रविंद्र रावत, बूथ अध्यक्ष नरोत्तम उपाध्याय, बूथ अध्यक्ष गिर्राज रावत, बूथ अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दिलीप सिंह, कार्यकर्ता उपस्थित रहे l बूथ विस्तारक अभियान के दौरान श्री जयभान सिंह पवैया सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम किशन रावत जी के घर भोजन ग्रहण किया।
जयभान सिंह पवैया 29 जनवरी को दुर्गादास एवं कोटेश्वर में बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होगे
ग्वालियर 28 जनवरी l भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया दिनांक 29 जनवरी को दुर्गादास मंडल एवं कोटेश्वर मंडल में बूथ विस्तारक अभियान में भाग लेंगे l श्री पवैया इस दौरान वीर दुर्गादास मंडल में प्रातः 11:00 बजे वार्ड नंबर 8 में नरसिंह नगर और चार का नाका तथा कोटेश्वर मंडल में प्रातः 11:45 बजे वार्ड क्रमांक 4 चंद्र नगर और कोटेश्वर मंदिर रोड मार्ग पर बूथ विस्तार अभियान में शामिल होंगे l