मानव सेवा के क्षेत्र में स्वयं को समर्पित करने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा आज दिनांक 3 जनवरी 2022 की सर्द सुबह और टपकती ओस में ग़ाज़ीपुर सदर तहसील के अंधऊ गांव में 40 से अधिक परिवारों में गर्म और नार्मल कपड़े वितरित किये गये।
सर्वप्रथम नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी ने उनके बीच इंसानियत और मानवता की बात की और कहा कि किसी की मदद से किसी मोहताज को खुश कर देना सवाब(पुण्य) काम है,किसी का दुःख-दर्द बांटना इंसानों का काम है,अतःआप से गुज़ारिश है कि आप भी इंसानियत के इस काफिले में शामिल होकर मानवता की सेवा कीजिए और इस कारवां को आगे बढ़ाइए।
उद्धबोधन के उपरांत फ़ोरम के साथियों द्वारा ग़रीब महिला-पुरूष और बच्चों में स्वेटर,शाल,रूमाल,सदरी,टोपी-मोज़ा,जैकेट,गर्म कोट,जींस-शर्ट,कुर्ता-पजामा,शलवार-क़मीज़,सूट आदि वितरित किया गया।बढ़े-बूढ़े और बच्चे कपड़े पाकर बहुत खुश हुए और आगे भी फ़ोरम के लोगों से आने की गुज़ारिश की।
ज्ञात हो कि फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम,सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है।और समाज में एक दूसरे को सहयोग प्रदान करके उनके दुःख-दर्द बांटने की कोशिश कर रहा है।
इस अवसर पर आबिद हुसैन,अरमान अली,उमर अब्बासी,नसीम अंसारी,साबिर अहमद,तनवीर आलम,मुहम्मद आसिफ आदि और गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे
40 से अधिक परिवारों में गर्म और नार्मल कपड़े वितरित किये गये-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम
Leave a Comment
Leave a Comment