नाबालिग लड़की से किया विवाह-आँचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
3 Min Read
sddefault 47

 

कहते हैं मोहब्बत और जंग में सब कुछ जायज हैं और यह कहना गलत नहीं
होगा के मोहब्बत अंधी होती है उसको जात पात ऊंचा नीचा कुछ दिखाई नहीं देता मगर यह उस उम्र के दौर में हो रहा है जिससे कानून नाबालिक मानता है तो अपराध है इसी उम्र में थाना कैंट के एक गांव में शादी करने का अपराध यहां के रहने वाले इस जोड़े ने कर दिया जिसकी शिकायत लड़की पक्ष ने लिखित में थाना कैंट को दी कई दिन के खींचतान के बाद आज लड़की पक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली कार्यालय पहुंचा उसके बाद पुलिस ने मामले गंभीरता को देखते हुए लड़की को बरामद कर लिया उसके बाद मेडिकल कराकर महिला थाने भेज दिया समझते ह मेडिकल कराया उसके बाद महिला थाने भेज दिया बताते चलें शुक्रवार के दिन थाने में लड़की पक्ष के लोगों का ताता लगा रहा इस मामले में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता‌ तौफीक प्रधान भी लड़की पक्ष के घर पहुंचे उन्होंने परिवार वालों से पूरे मामले की जानकारी ली उसके बाद मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता तौफीक प्रधान यहां नहीं रुके वह थाना कैंट भी जा पहुंचे जहां इस सिलसिले में पहले से मौजूद लड़की पक्ष के लोगों से बात करने के बाद पुलिस से भी पूरा मामला जाना बताते चलें दोनों प्रेमी अलग-अलग समाज से ताल्लुक रखते हैं सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार लड़का पक्ष मुस्लिम विरोधी सोच रखता है बताया जा रहा है कुछ समय पहले लड़के के बड़े भाई ने नमाज पढ़ती हुई लड़की के साथ मुस्लिम नापसंद चीज का एक फोटो फेसबुक पर वायरल याद था जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश पैदा हो गया मामले की शिकायत थाना पुलिस उसके बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था यह शादी भी लड़के पक्ष के मुताबिक एक साजिश के तहत हुई है लड़की की मां के मुताबिक उनकी बेटी नाबालिक है उसे बहला-फुसलाकर एक शातिर प्रेमी दूसरे धर्म में दाखिल करके फेरे लेने की वीडियो वायरल करता है बात यहां खत्म नहीं होती खुद लड़की ने अपनी मर्जी से शादी करने की भी वीडियो वायरल की है इस बारे में वीडियो के बारे में परिवार वालों का कहना है जादू टोना या फिर दबाव में लेकर उनकी नाबालिग बेटी से यह सब कराया गया है लोगों के अनुसार यह भी सुनने में आया है पहले फेरे और अब निकाह भी हो सकता है क्योंकि लड़की ने अपने धर्म की कुर्बानी दी है तो अब लड़का भी मोहब्बत में कुर्बान होने को तैयार है ऐसा हुआ तो मोहब्बत का नाम सिर्फ मोहब्बत रहेगा उसको साजिश कहना गलत होगा क्योंकि मोहब्बत अंधी होती है जात पात धर्म के बंधन से आजाद है मगर कम उम्र में शादी कानूनन अपराध है.

 

Share This Article
Leave a Comment