कहते हैं मोहब्बत और जंग में सब कुछ जायज हैं और यह कहना गलत नहीं
होगा के मोहब्बत अंधी होती है उसको जात पात ऊंचा नीचा कुछ दिखाई नहीं देता मगर यह उस उम्र के दौर में हो रहा है जिससे कानून नाबालिक मानता है तो अपराध है इसी उम्र में थाना कैंट के एक गांव में शादी करने का अपराध यहां के रहने वाले इस जोड़े ने कर दिया जिसकी शिकायत लड़की पक्ष ने लिखित में थाना कैंट को दी कई दिन के खींचतान के बाद आज लड़की पक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली कार्यालय पहुंचा उसके बाद पुलिस ने मामले गंभीरता को देखते हुए लड़की को बरामद कर लिया उसके बाद मेडिकल कराकर महिला थाने भेज दिया समझते ह मेडिकल कराया उसके बाद महिला थाने भेज दिया बताते चलें शुक्रवार के दिन थाने में लड़की पक्ष के लोगों का ताता लगा रहा इस मामले में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता तौफीक प्रधान भी लड़की पक्ष के घर पहुंचे उन्होंने परिवार वालों से पूरे मामले की जानकारी ली उसके बाद मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता तौफीक प्रधान यहां नहीं रुके वह थाना कैंट भी जा पहुंचे जहां इस सिलसिले में पहले से मौजूद लड़की पक्ष के लोगों से बात करने के बाद पुलिस से भी पूरा मामला जाना बताते चलें दोनों प्रेमी अलग-अलग समाज से ताल्लुक रखते हैं सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार लड़का पक्ष मुस्लिम विरोधी सोच रखता है बताया जा रहा है कुछ समय पहले लड़के के बड़े भाई ने नमाज पढ़ती हुई लड़की के साथ मुस्लिम नापसंद चीज का एक फोटो फेसबुक पर वायरल याद था जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश पैदा हो गया मामले की शिकायत थाना पुलिस उसके बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था यह शादी भी लड़के पक्ष के मुताबिक एक साजिश के तहत हुई है लड़की की मां के मुताबिक उनकी बेटी नाबालिक है उसे बहला-फुसलाकर एक शातिर प्रेमी दूसरे धर्म में दाखिल करके फेरे लेने की वीडियो वायरल करता है बात यहां खत्म नहीं होती खुद लड़की ने अपनी मर्जी से शादी करने की भी वीडियो वायरल की है इस बारे में वीडियो के बारे में परिवार वालों का कहना है जादू टोना या फिर दबाव में लेकर उनकी नाबालिग बेटी से यह सब कराया गया है लोगों के अनुसार यह भी सुनने में आया है पहले फेरे और अब निकाह भी हो सकता है क्योंकि लड़की ने अपने धर्म की कुर्बानी दी है तो अब लड़का भी मोहब्बत में कुर्बान होने को तैयार है ऐसा हुआ तो मोहब्बत का नाम सिर्फ मोहब्बत रहेगा उसको साजिश कहना गलत होगा क्योंकि मोहब्बत अंधी होती है जात पात धर्म के बंधन से आजाद है मगर कम उम्र में शादी कानूनन अपराध है.