चंदौली – विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी से रवाना हुईं. उन्हें ईवीएम व मतदान सामग्री देकर विभिन्न वाहनों से बूथों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान मंडी में गहमागहमी दिखी.वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. कुल 1865 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. इसमें 1694 बूथों पर जाएंगी. वहीं 171 पार्टियां रिजर्व में रहेंगी.
बता दें कि जिले में सात मार्च को मतदान होगा. इसके लिए कुल 1865 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. इसमें 1694 पोलिंग पार्टियां बूथों पर चुनाव कराएंगी. वहीं 171 को रिजर्व में रखा जाएगा. उन्हें जरूरत पड़ने पर बूथों पर भेजा जाएगा. मुगलसराय विधानसभा के लिए 498 , सकलडीहा में 428 , सैयदराजा में 433 और चकिया में 506 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री व ईवीएम वितरण के लिए नवीन मंडी में टेबल लगाए गए थे. यहां से मतदान सामग्री व ईवीएम दिया गया. पीठासीन अधिकारियों ने बस्ता में रखी सामग्री का मिलान किया. इसके बाद वाहनों में बैठकर बूथों के लिए रवाना हुए. मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. वाहनों को बाहर ही रोक दिया गया. शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी.
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित चकिया में सुबह 7 से 4 बजे मतदान चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे जबकि मुगलसराय , सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले रविवार को ही बूथों के लिए रवाना की गईं. प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ तीन पुलिस कर्मियों और एक एसआई को तैनात किया गया है. जो बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव होगा.
इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1865 पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना किया गया है. वहीं रिजर्व के रुप में 171 पोलिंग पार्टियों को नवीन मंडी में रखा गया है. सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.