हेलीकॉप्टर से पालकी में होकर सावार संत शिरोमणि मां कर्मा माता का निवास के पावन भूमि पर पहुंचा जहाँ फूलों की वरसात करते कलश यात्रा के साथ महोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
धौहनी विधानसभा के विधायक मननीय श्री कुंवर सिंह टेकाम जी द्वारा संत माँ करमा माता की धर्मशाला के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा किए।
सिगरौली, निवास 3 अप्रैल 2022 को दिन रविवार को हेलीकॉप्टर से संत शिरोमणि मां कर्मा माता की पालकी निवास पहुंचा जहाँ साहू समाज के लोगों ने कलश एवं फूलों की वरसात करते हुए बाजे गाजे के साथ बड़े धूमधाम से स्वागत किया एवं माता की पालकी चारों तरफ दर्शन करने के बाद मंच में विराजमान किया गया। तत्पश्चात कर्मा माता की पूजा-अर्चना करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष राविकरण साहू जी, विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय त्रिवेणी साहू जी, धौहनी विधानसभा के विधायक मननीय कुंवर सिंह टेकाम जी, मंच में उपस्थित दिखे एक साथ शासन और प्रशासन तहसील दार सरई, एस डीओपी मेडम जी देवसर, सरई थाना प्रभारी सन्तोष तिवारी, एवं साहू समाज के सिंगरौली जिलाध्यक्ष जिवधन साहू जी बन्जारी, रामदयाल साहू जिला अध्यक्ष सीधी,भारतीय पत्रकार महासभा जिला अध्यक्ष सिंगरौली शिवप्रसाद साहू, सरपंच पति राकेश साहू निवास, जयप्रकाश साहू,लालमन साहू पूर्व सरपंच महुआगाव,सत्य देव साहू शिक्षक निवास,रामेश्वर प्रसाद साहू,रामसजीवन साहू ग्राम प्रधान निगरी,प्रवीण साहू, पंकज साहू,धरबेन्द्र साहू, रमेश साहू, आदि साहू समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरूष कड़ी मेहनत के साथ अराध्य मां की दर्शन के लिए कड़ी धूप में डटे रहे।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में समाज को एक नई दिशा देने की बात कही और समाज का निचले तब का लोगों को जागरूक करने का वीणा उठाया साथ में भोपाल जम्मूरी मैदान में कार्यकर्म समापन के लिए विशाल जन सहयोग की शपथ दिलाई।
धौहनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मननीय श्री कुंवर सिंह टेकाम जी साहू समाज के संत माँ करमा महोत्सव कार्यक्रम में 10लाख रुपये धर्मशाला के लिए घोषणा करते हुये कहा कि साहू समाज जहां चाहे वहां बनबा सकता है। मै दश लाख रुपये विधायक निधि से देता हूँ। जिसका साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ऐसे लोकप्रिय विधायक जी को बहुत बहुत धन्यावाद देते हुए आभार प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष जी,
आगे उन्होंने कहा की मिट्टी एवं जल का संग्रहण तेल कटोरा तालाब ग्राम नरवर गढ़ तहसील ग्वालियर रोड जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में 13 मार्च को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन मध्य प्रदेश द्वारा लिया गया है एवं जल संग्रहण कार्यक्रम हेतु तेल कटोरा तालाब में जाकर के पूरे प्रदेश में आए हुए ढोल बाजे के साथ शोभायात्रा निकालते हुए संग्रह किया गया है जिसके अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर करमा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है उसी तारतम्य में प्रदेश के प्रत्येक जिले में कर्मा प्रचारक ,समाज को जागृत कर रहे हैं और घर-घर जाकर कर्मा माता की जीवनी से जुड़े हुए सारे समाज के बीच में जानकारी प्रसारित कर रहे हैं पूरे मध्यप्रदेश के साहू समाज की एकता के लिए पालकी के माध्यम से जन चेतना का कार्य हेलीकॉप्टर यात्रा एवं कर्मा रथ यात्रा के माध्यम से हर जिले में आयोजित किया जा रहा है।