बरेली बहेड़ी सपा नेता नसीम अहमद ने युवजन सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव डॉक्टर सैय्यद महफूज अली के बहेड़ी आगमन पर कार्यकर्ताओं के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा माफियाओं की मदद से धन्ना सेठों के बच्चों को नियुक्त करने की मंशा से टीईटी का पेपर लीक करा दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारों को सबसे कम सरकारी नौकरी मिली है जिससे बेरोजगारों में काफी रोष है।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव डॉक्टर सैय्यद महफूज अली का स्वागत करने के उपरांत सपा नेता नसीम अहमद ने कहा कि किसान एमएसपी की लिखित में गारंटी न मिलने से अभी भी धरने पर बैठा हुए है। प्रदेश सचिव महफूज़ गनी ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहां की भाजपा सरकार जनता के साथ धोका कर रही है, इस बार पूरी बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है, जिसका फायदा सीधे गरीबो को होगा। प्रदेश सचिव के स्वागत के मौके पर समाजवादी कार्यकर्ता काफी संख्या में मैजूद रहे।