शासकीय राशन दुकान चितहरा का विक्रेता नहीं करेगा वितरण-आंचलिक ख़बरें-संचिता मिश्रा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

सतना। उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान चितहरा के विक्रेता द्वारा हितग्राहियों को जनवरी-फरवरी 2022 का खाद्यान्ना एक साथ नहीं देने, समय पर दुकान नहीं खोलने और हितग्राहियों से अभद्रता करने की शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान चितहरा के विक्रेता को तत्काल प्रभाव से वितरण के कार्य से निलंबित कर दिया है। इस कार्य के लिए उचित मूल्य दुकान खोडरी के विक्रेता को वितरण कार्य के लिए आदेशित किया गया है शासकीय उचित मूल्य दुकान चितहरा के कार्डधारियों, उपभोक्ताओं को खाद्यान्ना, केरोसीन, शक्कर का वितरण आगामी आदेश तक सेवा सहकारी समिति हिरौंदी अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान खोड़री के विक्रेता द्वारा ग्राम चितहरा से किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment