आंचलिक समाचार का असर जिला चिकित्सालय सतना में शुद्ध पानी के लिए वाटर कूलर लगाए.
आंचलिक समाचार ने कुछ दिन पहले अपने अंक में सतना के जिला अस्पताल में पानी नहीं अंक प्रसारित किया था. जिसको कलेक्टर साहब ने गंभीरता से लेते हुए मरीजों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई.
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रविवार को जिला चिकित्सालय सतना मे मरीजों की सेवा कार्य मे सलंग्न सेवा सकंल्प संस्था के कार्यो एवं गतिविधियो का जायजा लिया।
कलेक्टर ने सेवा संकल्प द्वारा जिला अस्पताल परिसर मे लगाये गये वाटर कूलर और संस्था को प्रदत्त शव वाहन को लोकार्पित किया। सेवा संकल्प को यह शव वाहन स्व. बांके बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में उनके बेटे नरेंद्र चंद्र गुप्ता जी सभी लोगो के लिए सेवा संकल्प को सौजन्य भेंट किया गया।