बुधवार को सुबह 11 बजे झाबुआ जिला प्रशासन नगर पालिका प्रशासन ने, कॉलेज रोड सर्किट हाउस के सामने लगी घूमटीयों को हटाकर, झाबुआ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की शुरुआत की. उसके बाद सर्किट हाउस के सामने बने मकानों को ध्वस्त किया गया. जहां विवाद की स्थिति बनी, लेकिन अतिक्रमण तोड़ दिया गया. उसके पश्चात कॉलेज मार्ग से अतिक्रमण हटाते हुए, टीम राजवाड़ा पहुंची, जहां बातचीत से हल निकाला गया, और टीम आगे बढ़ गई. छोटे तालाब के आसपास अतिक्रमण हटाते हुए, टीम ने कब्रिस्तान के सामने से सारी घूमटीयो को हटाया । यहां से टीम सिद्धेश्वर मंदिर मार्ग पहुंची, यहां लाइन से लगी सभी घूमटीयों को ध्वस्त कर दिया गया। फिर बस स्टैंड पर होते हुए, हॉस्पिटल के सामने विजय स्तंभ तक अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम चली। अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम में वाद विवाद की स्थिति भी बनी पक्षपात के आरोप भी लगे. लेकिन प्रशासन द्वारा शाम 5 बजे तक मुहिम चलाई गई । नगर पालिका सीएमओ ने बताया अतिक्रमण तोड़ने के लिए 600 जगह चिन्हित की गई है, उन सभी जगह पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। तब तक अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम चलती रहेगी।