नवाबगंज सपा पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के कार्यालय पर अखिलेश यादव की सारी योजनाओं को बदल डाला योजनाओं तो नहीं मिली पर उनके नाम बदल दिए इस मामले में सपा पूर्व एस ब्लॉक प्रमुख तेज प्रकाश गंगवार और जिला पंचायत सदस्य खतीब अंसारी नगर अध्यक्ष, ए,नेअंसारी से हुई प्रेस वार्ता में,उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने जो भी कार्य किया है वह केवल लोगों को लाइन में लगाने का काम किया है और करती रही है भाजपा सरकार ने केवल लोगों को बरगलाने का काम किया है और गरीबों को सताने का काम किया है इसके अलावा भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया हमारी सपा सरकार ने जो पहले काम किया था उसका ही उन लोगों ने काम किया है प्रेस वार्ता में कहा की भाजपा सरकार ने सभी गरीबों को चाहे बैंक का काम हो या आधार का काम हो या नोटबंदी का काम हो केवल और केवल गरीबों को लाइन में लगाने का काम किया है और करती रहेगी इसीलिए जनता चाहती है सपा सरकार आए और लोगों को परेशानियों को दूर करें क्योंकि गरीबों के साथ में सपा सरकार ने हमेशा अपने साथ लोगों को साथ में रखने का काम किया है और करती रहेगी भाजपा सरकार जैसा कोई भी काम नहीं करेगी नगर अध्यक्ष ऐने अंसारी ने कहा मुस्लिम समाज के लोग जितने भी हैं वह केवल सपा सरकार बनाना चाहती है इसके अलावा कुछ नहीं चाहती वहीं पर पूर्व ब्लाक प्रमुख तेज प्रकाश ने कहा की भाजपा सरकार ने केबल लोगों को परेशान करने का काम किया है और लोगों को, लाइन,लगाने का काम किया है लगाने में सबसे आगे है सब को ही आगे लाइन में लगा दिया हमारा पूरा हिंदुस्तान बर्बाद कर दिया भाजपा सरकार ने वहीं पर जिला पंचायत खतीब अंसारी ने कहा केवल सपा सरकार गरीबों के हित में काम करती है और करती रहेगी इसके अलावा कोई भी ऐसा काम सपा सरकार नहीं करती है जो भाजपा सरकार ने लोगों को लाइन लगाने में काम किया है.
सपाइयों ने भाजपा सरकार पर किए कड़े प्रहार-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी
