झाबुआ 26 जून, 2022। दिनांक 13 अगस्त 2022 को जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद/थांदला में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में दिनांक 25 जून 2022 को प्रातः 10ः15 बजे से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल महोदय की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में जिला झाबुआ के समस्त न्यायाधीशों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायालय झाबुआ के न्यायाधीशों को निर्देशित किया गया कि जिन न्यायालयों में समझौता योग्य प्रकरण जैसे- क्लेम, पारिवारिक मामले, सिविल, आपराधिक, धारा 138 के प्रकरणों में अधिक से अधिक सूचना पत्र तामील कर समझौता कराने का प्रयास करें एवं इसी प्रकार अन्य समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर सूची तैयार कर जिससे अपने-अपने न्यायालयों के लंबित ऐसे प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। लोक अदालत बैठक के साथ मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अधिक-से-अधिक प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर सफल करने पर विचार किया गया। उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर, जिला न्यायाधीश/सचिव लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश संजय चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय पाल सिंह चौहान, रवि तंवर, श्रीमती पूनम सिंह एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सुश्री साक्षी मसीह उपस्थित रहें।