नगर बेरडी में हरिनाम सप्ताह  श्री गजानन महाराज ग्रंथ पारायण सरिता सोहेला महोत्सव का भव्य आयोजन-आँचलिक ख़बरें-चेतन साहू

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

जिला छिंदवाड़ा के नगर बेरडी में गजानन महाराज सेवा समिति बेरडी के तत्वधान में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में महाराष्ट्र के कीर्तनकार एवं भागवतचार्य हरी भक्त परायण मारुति जी महाराज जानभोर, एवं रामेश्वर महाराज के द्वारा गजानन महाराज मंदिर बेरडी देवस्थान के प्रांगण में अखंड हरिनाम सप्ताह व गजानन महाराज विजय ग्रंथ पारायण  संकीर्तन सोहेला का भक्तों को भक्ति का रसपान कराया। भक्ति के रस में लीन भक्तों ने ज्ञान का आनंद लिया और जमकर झुमे नाचे गाये

इस मौके पर आसपास क्षेत्र के भजन मंडली शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment