जिला छिंदवाड़ा के नगर बेरडी में गजानन महाराज सेवा समिति बेरडी के तत्वधान में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में महाराष्ट्र के कीर्तनकार एवं भागवतचार्य हरी भक्त परायण मारुति जी महाराज जानभोर, एवं रामेश्वर महाराज के द्वारा गजानन महाराज मंदिर बेरडी देवस्थान के प्रांगण में अखंड हरिनाम सप्ताह व गजानन महाराज विजय ग्रंथ पारायण संकीर्तन सोहेला का भक्तों को भक्ति का रसपान कराया। भक्ति के रस में लीन भक्तों ने ज्ञान का आनंद लिया और जमकर झुमे नाचे गाये
इस मौके पर आसपास क्षेत्र के भजन मंडली शामिल हुए।

