आचार संहिता में बीजेपी का झण्डा लगाए गाडी को वैरिकेटिंग में घुसेड़ा.वैरिकेटिंग पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भोजपुर के पूर्व बीजेपी विधायक को नहीं रोका. गाडी में झण्डा लगाए बैठे बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर. बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर हमेशा से रहे हैं चर्चाओं में. कैलेक्ट्रेक जाने से पहले वैरिकेटिंग को बीजेपी विधायक के लिए खोला गया. मामला फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट का.

