केमिकल डालकर की गई मधुमक्खियों की हत्या से लाखों का नुकसान-आंचलिक ख़बरें-रियाज अली

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 258

केमिकल डालकर की गई मधुमक्खियों हत्या से लाखों का नुक्शान,पुलिस को सौंपी तहरीर

 

तहसील फरीदपुर के ग्राम मेहतरपुर तेजासिंह निबासी जमील अहमद अपने बेटे के सहयोग से ग्राम भगबन्तापुर में मधुमक्खी प्लान्ट लगाकर 55 पेटियोँ के माध्यम से मधुमक्खी पालन कर लाखों का शहद कारोबार करतें हैं वहीं दूसरी ओर भगबन्तापुर में ही 15 बर्षों से मधुमक्खी पालन कर शहद का कारोबार करने बाले अकरम और शालिम को बृद्ध जमील व उनके बेटे के उक्त कार्य से जलन की बू आने लगी थी जिस कारण उक्त दबंगों तरह-तरह से पीड़ितों को धमकी देकर मधुमक्खी पालन कार्य बन्द करने को कहा जा रहा था। पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों की धमकियों पर ध्यान न दिया तो रविबार की रात्रि 9,00 बजे करीब अकरम व शालिम ने जहरीला केमिकल डालकर सभी पालतू मधुमक्खियों को मार दिया है मौके पर पहुँचे बृद्ध जमील ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया किन्तु मौके से फरार हो गए अँधेरा होने कारण मधुमक्खियों को देखा नहीं जा सका सुबह 10,00 बजे पुनाः प्लान्ट पर जाकर देखा तो सभी मधुमक्खियाँ मृत पायीं। मधुमख्खियों की हत्या से ढाई, तीन लाख की छति हुई है पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को सौंपकर कार्यवाही की माँग की है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment