धरवारा बरमबाबा शिव हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाहोत्सव में फूलों की वर्षा कर झूमे श्रद्धालु-आँचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 25 at 1.13.48 PM

 

संत बनवारी दास जी महाराज के दर्शन करने उमड़ी भीड़,

जिला कटनी – स्लीमनाबाद तहसील समीपस्थ ग्राम पंचायत धरवारा स्थित बरमबाबा शिव हनुमान मंदिर ब्राम्हण मुहल्ला मैं सप्ताह ज्ञान यज्ञ चल रहा है।महायज्ञ मैं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है जजवान अजय प्रीती पाण्डे ।कथा का वाचन बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज चित्रकोट के मुखारविंद से किया जा रहा है।
कथा मैं छठवें दिवस बुधवार को कथावाचक ने रूकमणी विवाह का प्रसंग बताते हुये  कहा कि जब भक्त भगवान को सर्वस्य न्यौछावर कर देता है तो भगवान सामाजिक विडम्बना को त्याग कर अपने भक्त पर अनुग्रह करने के लिये गांधर्व विधि से भी विवाह कर लेते हैं। कथा में रुक्मणी विवाह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें “आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो,मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बनादो सहित अन्य विवाह गीतों पर भक्त जमकर झूमे।विवाहोत्सव मैं बनी श्रीकृष्ण व रुक्मणि की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया।
श्रीकृष्ण रुक्मणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुक्मणी के भाई  उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था।लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगे। उन्होंने कहा शिशुपाल असत्य मार्गी है। द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण सत्य मार्गी है। इसलिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपनाएगी। अंत मैं भगवान श्रीद्वारकाधीशजी ने रुक्मणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया।

संत बनवारी दास जी महाराज के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन-
कथा छठवें दिवस संत बनवारी दास जी महाराज कथा स्थल पहुँचे।जहाँ संत बनवारी दास जी महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया।संत बनवारी दास जी महाराज ने भी आशीर्वाद वचन कथा प्रांगण स्थल मैं व्यक्त किये।
इस दौरान अजय पांडे , शिव कुमार पांडे ,उमाशंकर दादा पाण्डे  राजेश पांडे, मुन्नू पांडे, विजय शुक्ला ,उमेश पाण्डे ,अमित गर्ग,अजय विश्वकर्मा, राजेश यादव दीपक विश्वकर्मा संदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment