जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किये निर्देश
जिला कटनी – जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह ने जिले के समस्त विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में कहा गया है कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्यार्थियों को वितरित किये जाना शासन की प्रमुख प्राथमिकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को कहा है कि वे अपने विकासखण्ड अंतर्गत समस्त विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण कर भरे हुये फॉर्म समस्त आवश्यक अभिलेखों, फोटो, अभिभावकों के हस्ताक्षर सहित अपने कार्यालय में दो दिवस के भीतर जमा कराने के लिये समस्त प्रधानाध्यापक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को जारी करें। इस कार्य के लिये अपने कार्यालय के किसी एक वरिष्ठ व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपकर कैम्प लगाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
इससे संबंधित प्राप्त किये गये फॉर्म को कार्यालय लोक सेवा प्रबंधन विकास द्वारा जारी निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भेजने के लिये निर्देशित किया गया है। इस कार्य की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर द्वारा टीएल बैठक में कलेक्टर द्वारा की जायेगी।

