यूविन पोर्टल की लाइव शुरुआत भारतवर्ष के 65 जिलों में आज से प्रारंभ हुई जिसमें जिला झाबुआ प्रथम स्थान के साथ सबसे पहले हितग्राहियों को यूवीन पोर्टल पर उनके नियमित टीकाकरण के टीकू को पोर्टल पर सर्वप्रथम अपडेट करने का करो जिला झाबुआ प्राप्त हुआ।
झाबुआ दिनांक 17 जनवरी को जिला चिकित्सालय झाबुआ में रेखा पति दिनेश के बच्चे को यूविन पोर्टल के माध्यम से देश मे सर्वप्रथम डीजीटल फार्मेट से बर्थ डोज टीकाकरण को अपडेट किया गया,व जिला चिकित्सालय झाबुआ में ईवान पिता रविन्द्र अवाया के 9 माह पूर्ण बच्चे को एमआर, एफआईपीव्ही, पीसीव्ही बूस्टर डोज के साथ पूर्ण टीकाकरण के साथ यूवीन पोर्टल पर डिजीटल अपडेटेड किया गया।
भारत सरकार द्वारा यूविन पोर्टल दिनांक 17 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे लाइव किया गया जिसमे सम्पूर्ण भारत मे सर्वप्रथम जिला झाबुआ ने डिलीवरी प्वाइंट मॉड्यूल से रेखा पति दिनेश के बेबी को बर्थ डोज के बीसीजी, हिपेटाईटीस बी बर्थ डोज, ओपीव्ही के टीके डीजीटल अपडेट किए गये और जिला चिकित्सालय के स्थायी सत्र स्थल पर ईवान पिता रविंद्र को 9 माह के टीके एमआर, पीसीव्ही, एफआईपीव्ही के साथ पूर्व के सभी टीके बर्थ डोज, 6 सप्ताह, 10 सप्ताह, 14 सप्ताह के भी टीके यूवीन पोर्टल पर डीजीटल अपडेट किया जाकर प्रथम पूर्ण टीकाकृत होने का गौरव ईवान को प्राप्त हुआ । इस तरीके से जिला झाबुआ डिलीवरी पॉईंट माड्यूल के तहत बर्थ डोज एवं सत्र स्थल पर वैक्सीनेटर मॉड्यूल से पूर्ण टीकाकृत बच्चे को डिजीटल अपडेट करने में जिला झाबुआ पूरे देश मे प्रथम रहा है। इस कार्य में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा के डिस्ट्रिक्ट एडमिन आईडी के मार्फत कार्य होते हुए जिला चिकित्सालय के सब डिस्ट्रिक्ट एडमिन डॉ बीएस बघेल की आईडी से हेल्थ फैसिलीटी मैनेजर के रूप में डॉ राहुल इस्के की आईडी से डिलीवरी प्वाइंट मॉड्यूल के रूप में हंसा धामनिया और सत्र स्थल के लिये वैक्सीनेटर माड्यूल में सरिता भूरिया के सत्रो को हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री की आईडी के मार्फत तकनीकी सत्रो का निर्माण किए गए और ईस प्रकार से पोर्टल पर कार्य करते हुये सर्वप्रथम टीकाकरण कार्य करने का गौरव जिला झाबुआ को प्राप्त हुआ है। बेबी ऑफ रेखा तथा ईवान अवाया दोनो हितग्राहियों को डिजिटल तथा हार्ड कॉपी के रूप में यूवीन पोर्टल द्वारा जनरेट नियमित टीकाकरण सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस पूरे प्रक्रिया में जिला झाबुआ से सीएमएचओ डॉ जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ बीएस बघेल ,डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ हेमलता रावत स्त्री रोग, प्रज्ञा धूर्वे, हंसा धामनिया, योगेश माली व्हीसीसीएम, सरिता भूरिया, पुष्पा भूरा ,वर्षा बिलवाल, सत्यनारायण सोनी व समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
झाबुआ प्रथम स्थान के साथ सबसे पहले हितग्राहियों को यूवीन पोर्टल पर उनके नियमित टीकाकरण के टीकू को पोर्टल पर सर्वप्रथम अपडेट करने का करो जिला झाबुआ प्राप्त हुआ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment