यूपी के बरेली में बिथरी चैनपुर थाना में छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के मामले में आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी ने पीड़ित छात्राओं से स्कूल में पहुंचकर पूछताछ की। छात्राओं ने घटना को सत्य बताते हुए शिक्षक की पूरी करतूत को सामने रखा। बताया कि सर हमें किताबें देने के बहाने से भंडारण कक्ष में ले जाते थे और फिर इस बारे में घर पर या किसी शिक्षक से बताने पर मारने की धमकी देते थे।
बिथरी चैनपुर के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पिछले सप्ताह एक प्रधानाध्यापक का छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया था। प्रधानाध्यापक से परेशान होकर जब छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी तो उन्होंने पहले तो स्कूल में आकर हंगामा किया और फिर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिल आरोपित प्रधानाध्यापक को स्कूल से बर्खास्त कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी। बुधवार को जांच अधिकारी के रूप में खंड शिक्षाधिकारी अवनीश प्रताप ने छात्राओं से बयान लेकर उनके अभिभावकों को प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।