बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि गुमानसिंह डामोर, झाबुआ रतलाम संसदीय क्षैत्र, विशेष अतिथि झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा के विशेष आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ‘’नेच्यूरल रेसिडेण्सी एम- 2’’ में किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से महिलओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान मार्शल आर्ट प्रशिक्षण , अपराजिता कार्यक्रम का शुभारंभ के साथ ही मेंहेदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व व्यंजन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर आज होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
